CG- अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी टक्कर, मौके पर चली गई व्याख्याता की जान, आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर……

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां शिक्षक की बाइक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही शिक्षक की मौत हो गई। घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की है। हादसा पुलगांव थाना क्षेत्र में कोनारी और कुथरेल के बीच हुआ। मृतक की पहचान ग्राम हल्दी निवासी विजय कुमार साहू के रूप में हुई है। वे निपानी स्थित कन्या हाई स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत थे।
घटना के वक्त विजय कुमार साहू हल्दी से गैस सिलेंडर लेकर स्कूटी से अपने नए घर बोरसी (दुर्ग) लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव हल्दी में अंतिम संस्कार किया गया। शिक्षक की असामयिक मौत से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। समाजसेवी और ग्राम हल्दी के निवासी हरदेव लाल सार्वा ने बताया कि मृतक विजय कुमार साहू बेहद मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। ग्रामीणों ने बताया कि करीब चार महीने पहले ही विजय साहू अपने परिवार के साथ बोरसी में नया घर बनाकर शिफ्ट हुए थे। उनका परिवार अभी नई जगह सेट भी नहीं हो पाया था कि यह दुखद घटना हो गई। उनकी पत्नी ग्राम माहुद में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं।



