छत्तीसगढ़

पंडरिया शक्कर कारखाने में गन्ना खरीदी व पेराई सत्र का शुभारंभ विधायक भावना बोहरा ने की केन केरियर पूजा,किसानों को बांटे शेयर प्रमाण पत्र — कारखाना परिसर में सरदार पटेल प्रतिमा व हनुमान मंदिर की घोषणा।

पंडरिया/विधायक भावना बोहरा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पंडरिया में केन केरियर की पूजा कर 2025-26 गन्ना खरीदी एवं पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने शेयर धारक किसानों को शेयर प्रमाण पत्र वितरित किए और कारखाना परिसर में सरदार पटेल की प्रतिमा एवं हनुमान मंदिर स्थापना की घोषणा की।

विधायक बोहरा ने कहा कि किसानों का सम्मान और आर्थिक सशक्तिकरण भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों को 355 रुपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य स्वीकृत किया गया है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि किसानों को धान की 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान, बकाया बोनस की राशि, पीएम किसान सम्मान निधि,किसान क्रेडिट कार्ड, और किसान समृद्धि जैसी योजनाओं से किसानों की आमदनी और भरोसा दोनों बढ़े हैं। साथ ही ड्रोन दीदीऔर लखपति दीदी योजनाओं से ग्रामीण महिलाओं को भी आर्थिक सशक्तिकरण मिला है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, कारखाना प्रबंधन, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button