CG – शीतलहर अलर्ट : छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन में ठंडी हवाओं के साथ पड़ेगी हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड, जानें मौसम का अपडेट…..

रायपुर। उत्तरी हवा के आने और मध्यप्रदेश के ऊपर बने एंटी साइक्लोन की वजह से छत्तीसगढ़ में जोरदार ठंड की शुरुआत हो चुकी है। पिछले तीन दिन से सरगुजा संभाग के कुछ क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है और पिछले चौबीस घंटे में शहर में भी जोरदार ठंड पड़ने लगी है। माना में तो रात का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम होकर 13 तक पहुंच गया, जिससे वहां शीतलहर जैसी स्थिति बन गई है। ठंड के इस प्रभाव में अगले पांच दिनों तक बहुत ज्यादा कमी आने की संभावना नहीं है।
प्रदेश में नवंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड का आगाज हो चुका है और पूरे प्रदेश में इसका प्रभाव नजर आने लगा है। उत्तर की ठंडी हवा का सीधा असर सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहा है। वहां के बलरामपुर, रामानुजगंज और अंबिकापुर में रात का पारा आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। इसके प्रभाव से वहां रात में शीतलहर की स्थिति बन रही और दिन में भी काफी महसूस हो रही है।
बिलासपुर के अलावा रायपुर में भी पिछले चौबीस घंटे में ठंड ने अपना जोरदार असर दिखाया है। यहां का न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री नीचे जा चुका है जिससे शहरी इलाके में भी कंपकपी छूट रही है। ठंड का दौर चार से पांच दिन जारी रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी हवा की दिशा में बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके अलावा तमिलनाडु में हो रही अच्छी बारिश भी प्रदेश में ठंड लाने की बड़ी वजह है। माना जा रहा है कि अगले चौबीस घंटे में राज्य ठंड की यही स्थिति बरकरार रहने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना कि राज्य में सामान्यतः ठंड व्यापक असर नवंबर के अंतिम दिनों में नजर आता है। इस बार दूसरे सप्ताह से ही ठंड का आगमन हो चुका है।



