छत्तीसगढ़

CG – छुट्टियों पर बैन : अब आयाेग की अनुमति से ही मिलेगी शिक्षकों व कर्मचारियों को छुट्टी, राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेशभर के कलेक्टर्स को जारी किया आदेश……

रायपुर। छत्तीसगढ़ में SIR (Special Intensive Revision) विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया है। एसआईआर में जिन शिक्षकों, अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनकी छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है। आयोग की अनुमति के बगैर इनको अवकाश नहीं मिलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेशभर के कलेक्टर्स को पत्र लिखकर आदेश के परिपालन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है। आदेश के बाद भी बिना अनुमति अवकाश पर जाने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी आयोग ने दी है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेशभर के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों को लिखे पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण SIR (Special Intensive Revision) संबंधी कार्य में नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों का अवकाश प्रतिबंधित कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के 27 अक्टूबर, 2025 अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण SIR संबंधी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button