छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने किया शीतला माता मंदिर में विकास कार्यों का भूमिपूजन….

रायपुर: स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने आज शीतला माता मंदिर में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इससे पहले मंत्री श्री यादव ने माता शीतला मंदिर पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर डोमशेड, मंच एवं अहाता निर्माण के लिए 60 लाख रुपये की लागत से होने वाले कार्य का शुभारंभ किया।

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने किया शीतला माता मंदिर में विकास कार्यों का भूमिपूजन

माता शीतला मंदिर जो वार्ड क्रमांक 09 और 05 के समीप स्थित है, आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केन्द्र माना जाता है। इस अवसर पर मंत्री श्री यादव ने कहा कि चण्डी माता मंदिर और शीतला माता मंदिर दुर्ग जिले की आस्था और शक्ति के प्रतीक हैं। माता शीतला के चरणों का जल यदि बच्चों पर छिड़का जाए, तो बीमारियां दूर होती हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने किया शीतला माता मंदिर में विकास कार्यों का भूमिपूजन

मंत्री श्री यादव ने आगे कहा कि डोमशेड का निर्माण भव्य और दिव्य रूप में किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां इसकी सुंदरता और आस्था की भावना को अनुभव कर सकें। इस अवसर पर महापौर श्रीमती अलका बाघमार, पार्षद श्री निलेश अग्रवाल एवं श्री ज्ञानेश्वार ताम्रकार, सभापति श्री श्याम शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री जे.के. मेश्राम तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री सी.के. सोने तथा श्री कमलेश फेकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व नागरिक गण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button