छत्तीसगढ़
CG – पटवारी सस्पेंड : कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते मिले पटवारी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित…..

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा पसान हल्के के पटवारी गोविन्द राम कंवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पटवारी कंवर के विरुद्ध थाना जांजगीर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के अंतर्गत दर्ज आपराधिक प्रकरण के आधार पर की गई है।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय भू अभिलेख शाखा कोरबा किया है। सिटी कोतवाली जांजगीर में पटवारी गोविंद राम के खिलाफ 26 अक्टूबर को जुआ खेलते पकड़े जाने पर अपराध दर्ज किया गया है। इसकी सूचना प्राप्त होने पर पाया कि पटवारी ने सरकारी कार्यों में लापरवाही भी बरती है। इसकी वजह से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।



