छत्तीसगढ़

CG – गौ रक्षकों का उग्र प्रदर्शन : गाय के बछड़े को हलाल करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भड़का विवाद, आक्रोशित लोगों ने किया बंद का आव्हान……

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाज़ार के भाटापारा में गाय के बछड़े को हलाल करने की घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया। हिन्दू संगठन एवं गौ रक्षकों ने इस कृत्य के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग को लेकर नगर में रैली निकाली गई और भाटापारा शहर थाना का घेराव किया गया। गौसेवकों और विभिन्न हिंदू संगठनों ने भाटापारा बंद का आह्वान किया।

हिन्दू संगठनों और गौ रक्षकों ने नगर में रैली निकालकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठा रहे हैं। उन्होंने थाने के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और “गाय हमारी माता है” जैसे नारे लगाए। उग्र प्रदर्शन के कारण हटरी बाजार बंद कर दिया गया। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर सुरक्षा का ध्यान रखा। घटना स्थल सब्जी मंडी स्थित मस्जिद के पास एक चिकन-मटन सेंटर के समीप था जहाँ अपराधियों ने गाय के बछड़े को काटा। मौके पर खून और धारदार चाकू बरामद हुए थे।

भाटापारा शहर थाना एवं ग्रामीण थाना की पुलिस ने चौक-चौराहों पर भारी बल तैनात किया। सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पूरे क्षेत्र में नजर रखी गई। पुलिस ने प्रदर्शन को नियंत्रित करते हुए शांति बनाए रखने का प्रयास किया।

हाल ही में भाटापारा शहर के चिकन-मटन की दुकान के पास कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गाय के बछड़े को हलाल करने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया। जैसे ही आसपास मौजूद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को इस घटना की जानकारी मिली, वो मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

चश्मदीदों के अनुसार, घटना भाटापारा शहर के मुख्य बाजार इलाके की है, जहाँ कुछ लोग एक गाय के बछड़े को कथित तौर पर हलाल करने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान जब स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों के सदस्यों ने उन्हें रोका, तो वो मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही भाटापारा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

Related Articles

Back to top button