सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को दी पानी टैंकर की सौगात…ग्रामीणों में खुशी का माहौल, पेयजल संकट होगा दूर…

धमतरी नगरी…सिहावा विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते पेयजल संकट को ध्यान में रखते हुए विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम ने ब्लॉक नगरी एवं बेलरगांव क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों को पानी टैंकर प्रदान किए। लिखमा, कल्लेमेटा, नवागांव और साकरा ग्राम पंचायतों को मिले इन टैंकरों से गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
पानी टैंकर वितरण कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष नगरी श्री भूषण साहू, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र ठाकुर, सरपंच, पंच तथा क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने टैंकर उपलब्ध कराने के लिए विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।
ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए उठाया कदम…
विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में गर्मी के दिनों में पेयजल उपलब्धता सबसे बड़ी चुनौती होती है। उन्होंने कहा—
“पानी हर व्यक्ति का मूल अधिकार है। मेरा प्रयास है कि क्षेत्र में कोई भी परिवार पानी के लिए परेशान न हो। इसी उद्देश्य से ग्राम पंचायतों को पानी टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं।”
विधायक की इस पहल को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए समयोचित और अत्यंत उपयोगी कदम बताया जा रहा है।
पानी टैंकर से यह होंगी मुख्य सुविधाएँ
पेयजल संकट के समय त्वरित आपूर्ति सुनिश्चित
दूरस्थ व पहाड़ी गांवों में नियमित जल उपलब्धता
हैंडपंप खराब होने या जलस्तर गिरने पर तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था
पानी लाने में लगने वाले समय और परेशानी में कमी
स्वच्छ पेयजल से जलजनित बीमारियों में कमी की संभावना
ग्रामीणों में संतोष का माहौल…कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक मारकाम की पहल की सराहना की। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पानी टैंकर की उपलब्धता से पंचायतों को जल वितरण की व्यवस्था मजबूत करने में मदद मिलेगी और गर्मी के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने में आसानी होगी…सिहावा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या के समाधान की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण मानी जा रही है। टैंकर मिलने से आने वाले महीनों में जल संकट से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।