छत्तीसगढ़

CG – 2 मजदूरों की मौत : ट्रैक्टर-ट्रॉली को कार ने पीछे से मारी टक्कर, दो मजदूरों की मौत, तीन की हालत गंभीर…..

कोरबा। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गन्ने से भरे ट्रैक्टर से टकराकर स्कार्पियो पर सवार कोरबा के दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं तीन की हालत गंभीर है। यह हादसा महाराष्ट्र बीड में हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शवों को गृहग्राम भेजा।

जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियों में सवार सभी पांचों लोग फैक्ट्री में काम करने कोरबा से महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान स्कॉर्पियो गन्ने से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो सीधे ट्रैक्टर के पीछे घुस गया, जिससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक कोरबा जिले के बांकी मोंगरा थाना इलाके के रहने वाले हैं।

बताया जा रहा कि इस घटना में सुशांत प्रसाद केवट पिता लक्ष्मण प्रसाद केवट निवासी कुदरी पारा मंदिर चौक बाकी मोगरा और प्रशांत सिंह पिता तारा सिंह निवासी जंगल साईड, बाकी मोगरा की मौत हुई है। वहीं सनी चव्हाण, विशाल शाबू और राजा यादव निवासी बाकी मोगरा घायल हुए हैं। हादसे के बाद जब मृतकों का शव गृह ग्राम पहुंचा तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button