CG – स्वच्छता की ओर बढ़ता घरघोड़ा : जन-जागरूकता से नगर पंचायत में सफाई अभियान को नई गति…
स्वच्छता की ओर बढ़ता घरघोड़ा : जन-जागरूकता से नगर पंचायत में सफाई अभियान को नई गति…
रायगढ़, घरघोड़ा। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री अरुण साव के निर्देशन में नगर पंचायत घरघोड़ा में स्वच्छता अभियान को नई दिशा और तेज़ी दी जा रही है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने नोडल अधिकारी और पीआईयू के साथ मिलकर वार्डों में सुबह-सवेरे निरीक्षण की शुरुआत की है। इस दौरान डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, झाड़ू लगाने, और नालियों की सफाई जैसे कार्यों का मूल्यांकन किया जा रहा है।
सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सफाई प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्माण से उत्पन्न मलबा और अन्य कचरे को नगर पंचायत द्वारा निर्धारित सीएनडी सेंटर या एसएलआरएम केंद्र में ही जमा करें।
अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ घरघोड़ा का संकल्प….
नगरपालिका ने स्पष्ट किया है कि नालियों, खुले प्लॉटों, सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और निजी संपत्तियों पर कचरा या मलबा फेंकना प्रतिबंधित है। इन स्थलों को अतिक्रमण मुक्त रखने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
“रेड्यूस, रीयूज और रिसायकल” की दिशा में पहल…
आरआर सेंटर के माध्यम से नागरिकों को “रेड्यूस, रीयूज और रिसायकल” की नीति अपनाने का आग्रह किया गया है। इसमें कचरा उत्पादन को कम करना, पुनः उपयोग योग्य वस्तुओं का दोबारा उपयोग करना, और कचरे को रिसायकल के लिए सही स्थान पर जमा करना शामिल है।
जनसहभागिता से बनेगा स्वच्छ और स्वस्थ नगर…
इस अभियान का उद्देश्य घरघोड़ा को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ नगर बनाना है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।
बहरहाल इस पहल से घरघोड़ा न केवल स्वच्छता में मिसाल बनेगा, बल्कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी जागृत होगा।