खेल

CG – चकरदा में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए सरपंच प्रतिनिधि पढ़े पूरी ख़बर

सरायपाली//अंचल के ग्राम चकरदा में क्रिकेट 9 नवम्बर से 14 नवम्बर तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन समारोह मुख्य आतिथ्य सरपंच नेपाल सिदार व भूतपूर्व सरपंच दामोदर चौहान, मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजन समिति के द्वारा पुष्पमाला से किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेता टीम प्रथम रूपापाली ,द्वितीय जगलबेडा, को सरपंच नेपाल सिदार ने नगद राशि व ट्रॉफी से पुरस्कृत कर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने खेल भावना के साथ खेले जाने पर खिलाडियों के ध्यान आकृष्ट कराया।

इस अवसर पर J.J.M के स्टूडेंट तेज सिंह सिदार ने अपने उद्बोधन में कहा की, इस ग्राम चकरदा में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,आज इस सफल प्रतियोगिता का समापन दिवस है। ग्राम चकरदा में काफी दूर दूर से बहुत से टीमो ने हिस्सा लिया और अपने – अपने खेल माध्यम से प्रदर्शन किया, इसके लिए मैं भाग लिए सभी क्रिकेट टीम के युवा साथियो को बधाई देता हूं की वे हमारे ग्राम चकरदा में आकर अपने खेल का प्रदर्शन किया, खेल प्रेमियों, ग्रामीणों को क्रिकेट मैच देखने को मिला।

आज के महौल में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है,आज हर जगह शहर से लेकर गाँव-गाँव तक लगातार टेनिश बाल क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है,आज हमारे ग्राम चकरदा के युवा साथियो ने एकजुटता का परिचय देते हुए आपसी समरसता के साथ, भाई चारे के साथ एक साथ मिलकर एक बढ़िया महौल में क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया है,हमें अपने जीवन में निश्चित रूप से खेल के प्रति लगाव होना चाहिए, स्वस्थ रहने के लिये भी हमें खेल खेलना जरूरी है,मानसिक – शारीरिक संतुलन के लिए खेल अतिआवश्यक है,खेल से हमारे शरीर को हमेशा लाभ मिलता है,विजेता टीमों को बधाई देतें हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button