CG – बदमाशों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…..

दुर्ग। इस्पात नगरी भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई है। जहां अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनिमत रही कि निशाना चुकने से युवक बच गया। वहीं मदमाश भी फायरिंग के बाद भाग खड़े हुए, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
यह घटना जामुल थाना क्षेत्र की है। यहां बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने एक युवक को निशाना बनाकर ये फायरिंग की थी मगर निशाना चुक जाने से युवक बच गया। वही फायरिंग के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरु कर दी है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, उन्हें जामुल थाना क्षेत्र में फायरिंग की सूचना मिली थी, सूचना के बाद जब उन्होंने मौके का निरीक्षण किया तो दीवार पर गोली के निशान पाए गए। वहीं जब स्थानीय लोगों से इस संबंध में पूछताछ की गई तो पता चला कि बदमाशों ने विकास प्रजापति नाम के एक युवक को जान से मारने की नियत से उसपर फायरिंग की थी, लेकिन निशाना चुक जाने से वह बच गया। इस मामले में पुलिस की ओर से FIR दर्ज नहीं किया गया है पर मामले की प्रारंभिक जांच जरूर शुरु कर दी है।



