छत्तीसगढ़

CG News: छात्रा से दुष्कर्म के मामले में शिकायत दर्ज करने में की देरी, भड़के एसएसपी ने की सख्त कार्रवाई, टीआई आशीष कुमार तिवारी निलंबित…

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में कोतवाली टीआई को सस्पेंड कर दिया गया है। निरीक्षक पर आरोप है कि नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में अपराध पंजीबद्ध करने में देरी की थी। इसकी शिकायत एसएसपी शशि मोहन को मिलने पर उन्होंने संवेदनशील मामले को देखते हुये तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके विरुद्ध प्राथमिक जांच हेतु एसडीओपी जशपुर को आदेश दिया गया है। मामले में पुलिस फरार आरोपी की भी तलाश कर रही है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा सस्पेंड कोतवाली निरीक्षक का नाम आशीष कुमार तिवारी है।

एसएसपी का सख्त एक्शन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कोतवाली क्षेत्र एक छात्रा से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के मामले में सख्त एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज करने में देरी करने वाले सिटी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि के दौरान निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी को रक्षित केंद्र जशपुर में सम्बन्ध किया गया है, इस दौरान इसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

टीआई आशीष कुमार तिवारी निलंबित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीआई आशीष कुमार तिवारी के विरुद्ध प्राथमिक जांच भी संस्थित किया गया है। जांच हेतु, एसडीओपी जशपुर चंद्र शेखर परमा को आदेशित किया गया है। 7 दिवस के भीतर प्राथमिक जांच पूर्ण कर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर को प्रेषित करेंगे।

टीआई द्वारा की गई लापरवाही

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टिया, सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र की एक नाबालिक बालिका से दुष्कर्म जैसे संवेदनशील मामले में टीआई सिटी कोतवाली जशपुर के द्वारा देरी से एफआईआर दर्ज करने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और उनके विरुद्ध प्राथमिक जांच हेतु एसडीओपी जशपुर को आदेशित किया गया है, मामले में पुलिस फरार आरोपी की पता साजी कर रही है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button