सुरक्षा में ढील नहीं… नियम तोड़ोगे तो कार्रवाई पक्की: शहर कोतवाल चौधरी
काली फिल्म लगी कार को कोतवाली पुलिस ने रोककर हटवाई फिल्म

भीलवाड़ा। शहर में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने और सुरक्षा को लेकर कोतवाली पुलिस अब बिल्कुल बर्दाश्त के मूड में नहीं। रविवार देर शाम पंचवटी चौराहे पर गश्त के दौरान पुलिस ने काली फिल्म लगी एक कार को रोककर तत्काल कार्रवाई करते हुए न सिर्फ फिल्म हटवाई, बल्कि चालान काटा गया और मौके पर ही पाबंद किया। शहर कोतवाल सुनील चौधरी का कहना है कि नियम तोड़ने वालों पर सख़्ती से निपटा जाएगा। गश्त पर तैनात कांस्टेबल अजय चौधरी ने बताया कि काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहन शहर में सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनते हैं। ऐसे वाहनों का दुरुपयोग असामाजिक तत्व अक्सर करते हैं, इसी कारण इन पर सख़्ती की जा रही है। पुलिस ने फिल्म हटवाकर चालान बनाया और चालक को स्पष्ट चेतावनी दी कि दोबारा नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
