छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने की बड़ी नियुक्ति,अतुल बारगाह बने प्रदेश सचिव

छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस ने संगठन विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाते हुए पंडरिया निवासी अतुल बारगाह को प्रदेश सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया गया।
जारी आदेश में बताया गया है कि यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैर एवं प्रदेश प्रभारी गिरिजा शंकर पाण्डेय के निर्देशानुसार की गई है, ताकि संगठन को और अधिक मजबूत एवं सक्रिय बनाया जा सके।
नए प्रदेश सचिव के रूप में अतुल बारगाह अब किसान कांग्रेस की नीतियों, कार्यक्रमों एवं विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों को जिला और प्रदेश स्तर पर और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करेंगे। उनसे अपेक्षा की गई है कि वे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ पार्टी की किसान हितैषी नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
नियुक्ति आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा।
प्रदेश किसान कांग्रेस ने अतुल बारगाह के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों—धीरज सिंह,आनंद सिंह,ललित देवांगन, शिव गायकवाड़,नवीन जायसवाल, मनीष शर्मा,अजय बंजारे, आरिफ खान सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाइयां दी हैं।


