बजाज चीनी मिल रुधौली ने जारी की सेंटर तोल पर्ची,20 से होगी सेंटर तोल,21से पेराई सत्र की शुरुआत इकाई प्रमुख ने कृषकों से की महत्वपूर्ण अपील

बजाज चीनी मिल रुधौली में आज शुभ मुहूर्त में विधिविधान के साथ सेंटर तोल पर्ची जारी की गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक (गन्ना) शैलेंद्र कुमार मिश्रा, इकाई प्रमुख डॉ. जे.पी. त्रिपाठी, जोनल हेड (एचआर—पूर्वी जोन) एम.के. शुक्ला, आईटी हेड शेरबहादुर सिंह सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
20 नवंबर से सेंटर तोल शुरू — 21 नवंबर से प्रारंभ होगा पेराई सत्र
मिल प्रशासन ने जानकारी दी कि 20 नवंबर से सेंटर तोल प्रारंभ होगी और 21 नवंबर से पेराई सत्र का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा।
इकाई प्रमुख डॉ. जे.पी. त्रिपाठी की अपील
डॉ. त्रिपाठी ने कृषकों से आग्रह किया कि—
तोल पर्ची प्राप्त होने के बाद ही गन्ने की कटाई करें।
मिल को ताजा, साफ-सुथरा और गुणवत्ता युक्त गन्ना भेजकर सहयोग दें।
चीनी मिल के कर्मचारी व सुपरवाइजर लगातार क्षेत्र में रहकर कृषकों को तोल पर्ची व सप्लाई संबंधी जानकारी देते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि चीनी मिल द्वारा कृषक हित में कई लाभकारी योजनाएँ चलाई जा रही हैं। किसान अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्रीय फील्ड सुपरवाइजर से संपर्क कर सकते हैं।
किसानों की आय दोगुनी करने पर ज़ोर
सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने किसानों से शरदकालीन गन्ना बुवाई बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों की आय बढ़ाने हेतु सहफसली खेती अपनाना अत्यंत लाभकारी है।
इस समय किसान निम्न फसलें बो सकते हैं—
सरसों,राजमा,बथुआ,पालक,सोया, मेथी, धनिया, आलू, प्याज,टमाटर, शलजम, चुकंदर, गाजर, भिंडी, गोभी, बैंगन आदि।
फील्ड सुपरवाइजर दे रहे घर-घर जानकारी
फील्ड सुपरवाइजर लगातार क्षेत्र में जाकर किसानों को—
मिल द्वारा दी जा रही सुविधाओं
जारी की जा रही तोल पर्चियों
की जानकारी दे रहे हैं।
यदि किसानों को किसी प्रकार की समस्या हो तो वे तत्काल अपने सुपरवाइजर या चीनी मिल के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
पूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण सिंह, रणजीत सिंह, बस्ती जोन इंचार्ज जगबीर शाही सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



