CG – खंडहर से अचानक आने लगी रोने की आवाज, लोगों ने पास जाकर देखा तो उड़ गए होश, फिर जो हुआ……

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में खंडहर से अचानक बच्ची की रोने की आवाज आने लगी। लोगों ने हिम्मत करके खंडहर में देखा तो कंबल में लिपटी एक नवजात पड़ी मिली, जो ठंड के कारण रो रही थी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। डायल 112 ने तुरंत बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया।
यह पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। यहां सुबह-सुबह खंडहर से बच्ची की रोने के आवाज सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं जब उन्होंने पास जाकर देखा तो दो दिन की बच्ची कंबल में लिपटी हुई पड़ी मिली। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
बच्ची को अस्पताल में कराया गया भर्ती
दरअसल, गोकुल धाम के आयोध्या नगर में एक खंडहर है, जहां से सोमवार सुबह एक बच्ची की रोने की आवाज आ रही थी। लोगों ने जब पास जाकर देखा तो खंडहर के सामने सड़क पर कंबल से लिपटी एक बच्ची मिली। लोगों का कहना है कि सुबह के वक्त इलाका एकदम सुनसान रहता है। इसलिए सुबह-सुबह किसी ने बच्चे को यहां छोड़ा होगा। फिलहाल डायल 112 ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है।
परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस
इधर पुलिस आसपास लगे कैमरों की जांच कर रही है, ताकी बच्ची को यहां किसने छोड़ा है इसका पता लग सकें। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची दो दिन की है और उसकी मेडिकल जांच की जा रही है। ASP पद्मश्री तंवर का कहना है कि बच्ची लावारिस हालत में मिली है, जिसके परिजनों की तलाश की जा रही है।


