धमतरी

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का 19 नवम्बर को धमतरी में प्रस्तावित दौरा…

हेलीपेड से लेकर मंच तक—सभी व्यवस्थाएँ अंतिम चरण में, तैयारी सुनिश्चित

धमतरी…केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 19 नवम्बर को प्रस्तावित धमतरी प्रवास के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियाँ युद्धस्तर पर की जा रही हैं।

कार्यक्रम के लिए स्थानीय इंडोर स्टेडियम आमातालाब परिसर में हेलीपेड निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। वहीं डॉ. शोभाराम देवांगन हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए विशाल मंच निर्माण, स्टॉलों की सुव्यवस्थित स्थापना, पार्किंग स्थल चिन्हांकन, आगमन एवं निर्गमन मार्ग तथा विशिष्ट अतिथियों और आमजन के बैठने की व्यवस्था तेज़ी से अंतिम रूप ले रही है।

कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर संपूर्ण तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि—
मंच निर्माण मजबूत एवं मानक अनुसार हो
•प्रवेश मार्ग सुगम और सुरक्षित रखा जाए
•भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए
•पार्किंग संचालन व्यवस्थित और संकेतकों के साथ संचालित हो
•स्टॉलों के लिए स्वच्छ, सुव्यवस्थित लेआउट सुनिश्चित हो

कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं में समयबद्धता, स्वच्छता, शुचिता तथा आगंतुकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए तैयारियों में समन्वय, गुणवत्ता और सतर्कता पर विशेष जोर दिया जाए।

जिला प्रशासन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान आने वाले किसानों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम नागरिकों को सुविधाजनक, सुरक्षित और सकारात्मक अनुभव प्राप्त हो।

Related Articles

Back to top button