CG – गजेंद्र श्रीवास्तव को फेडरेशन के बस्तर जिला संयोजक बनने पर टीचर्स एसोसिएशन ने दी बधाई…

गजेंद्र श्रीवास्तव को फेडरेशन के बस्तर जिला संयोजक बनने पर टीचर्स एसोसिएशन ने दी बधाई।
एल बी संवर्ग की चार सूत्रीय मांगों को फेडरेशन में सम्मिलित करने पत्र सौंपा।
जगदलपुर। दिनांक – 17.10 2025 कार्यालय कर्मचारी भवन जगदलपुर में आदरणीय श्री गजेंद्र श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर जिला संयोजक बनने पर छतीसगढ़ टीचर्स एसोशिएसन बस्तर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा बधाई प्रेषित करते हुए सौजन्य भेंट कर शुभकामनाएं दी और उनके मार्गदर्शन के साथ बस्तर जिले के समस्त कर्मचारी व अधिकारी साथियों की समस्याओं को अग्रणी रखने में संगठन हर स्थिति में उनके साथ रहने हेतु आश्वस्त किया।
इसी अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशियसन बस्तर जिले ने वर्तमान में शिक्षक एवं एल बी संवर्ग से जुड़े हुए शासन और प्रशासन स्तर लंबित मांगों और समस्याओं को दूर करने और त्वरित निराकरण बाबत ज्ञापन राज्य स्तर पर फेडरेशन के माध्यम से शामिल करने सौंपा। जिसमे मुख्य रूप से निम्न बिंदु शामिल हैं:-
1-सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग की वेतन विसंगति को दूर करना।
2-केंद्र सरकार की तरह 20 वर्ष की सेवा पर पूर्ण पेंशन के अधिकार प्राप्त हों।
3-शिक्षक एल बी संवर्ग को सोना साहू प्रकरण की तरह सभी को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान हेतु जनरल आर्डर पारित करने किये जाने की बात रखी गयी।
4- TET अनिवार्यता समाप्त करना।
आदि मांगों को फेडरेशन के माध्यम से रखे जाने बावत कहा गया,जिस पर श्री श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया है कि आपकी मांगों पर फेडरेशन आपके लिए सदैव साथ है और राज्य स्तर से योजना बनाकर निश्चित ही मार्ग निकाला जाएगा।
इस भेंट के दौरान छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशियसन के श्री प्रवीण श्रीवास्तव प्रांतीय उपाध्यक्ष,डॉ श्री लुदरसन कश्यप जिला अध्यक्ष बस्तर जिला,डॉ श्री तुलादास मानिकपुरी,श्री अमित पॉल जिला कोषाध्यक्ष बस्तर जिला एवं मनीष ठाकुर विकासखंड अध्यक्ष जगदलपुर उपस्थित रहे।



