CG -दिल दहला देने वाला हादसा : मां के पीछे-पीछे साइकिल से निकला 4 साल का मासूम, फिर इस हाल में मिला, देख कर परिजनों की कांप उठी रूह……

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चार साल की बच्चे के तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।
यह पूरा मामला भखारा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मासूम अपनी मां के पीछे-पीछे साइकिल लेकर निकला था, जो देर शाम तक घर नहीं लौटा। ग्रामीणों ने जब तालाब के किनारे उसकी साइकिल देखकर तालाब में खोजबीन की तो मासूम की लाश बरामद हो गई। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, सौराबांधा गांव में चार साल के मासूम प्रिंस कुमार की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि प्रिंस की मां शाम को स्कूल के पास तालाब किनारे बने शौचालय में शौच के लिए गई थी। उसके पीछे-पीछे साइकिल पर प्रिंस भी निकला था। शौच के बाद महिला यह सोचकर वापस घर आ गई कि उसका बेटा कहीं चला गया होगा। मगर देर शाम तक वह घर नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरु की गई।
ग्रामीणों ने रात जब तालाब के पास खोजबीन की तो उसकी साइकिल मिली। इसके बाद शक के आधार पर जब तालाब की तलाश की गई तो उसकी लाश बरामद हो गई। मासूम का शव मिलते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।


