छत्तीसगढ़बेमेतरा जिला

जिला चिकित्सालय बेमेतरा में नशा मुक्त भारत अभियान तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित… नशा मुक्त भारत अभियान तहत सिविल सर्जन डॉ लोकेश साहू ने दिलाई शपथ

जागरूकता

संजू जैन जिला संवाददाता बेमेतरा:7000885784
बेमेतरा:भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बेमेतरा में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर के निर्देशानुसार सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ लोकेश साहू के मार्गदर्शन पर गैर संचारी रोग नोडल अधिकारी डॉ भेखराम साहू , तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ प्रतीक शर्मा और दंत चिकित्सक डॉ विजया रमन के नेतृत्व में आयोजित किया गया,सिविल सर्जन डॉ लोकेश साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला चिकित्सालय बेमेतरा में गैर संचारी रोग ( एन सी डी) तहत विभिन्न प्रकार के मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम,मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम,नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है नशा मुक्ति हेतु और भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं जिनका लाभ तम्बाकू उत्पाद के साथ किसी भी प्रकार के नशा मुक्ति हेतु लिया जा सकता है साथ में टेलीमानस हेल्पलाइन नंबर 14416 पर भी संपर्क कर निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं जो कि पूर्णतः गोपनीय होती हैं नशा मुक्त भारत अभियान तहत जिला चिकित्सालय बेमेतरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ जिला चिकित्सालय में उपस्थित आम जन को सिविल सर्जन डॉ लोकेश साहू द्वारा नशे से दूर रहने एवं अपने आसपास के लोगो को नशे से दूर रहने की सपथ भी दिलाई गयी ।जिला चिकित्सालय मे संचालित एन सी डी विंग जीसके अनर्गत विभिन्न कार्यक्रम संचालित होते हैं,जिसमें मुख स्वास्थ्य विभाग इसमें डॉ विजया रमन दांत चिकित्सक द्वारा मुख स्वास्थ्य की जानकारी एवं जाँच की जाती है और उपचार किया जाता हे साथ ही मुख् कैंसर की मुफ्त मे जाँच की जाती है एवं तम्बाकू और नशा से दूर रहने की सलाह दी जाति है,।एन् सी डी नोडल डॉ भेखराम साहू द्वारा उचित परामर्श और निदान प्रदान किया जाता है,वही डॉ प्रतिक शर्मा तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भी लोगो को उचित परामर्श एवं निदान हेतु जानकारी प्रदान किया जाता है, जिला चिकित्सालय में स्थापित नशा मुक्ति केंद्र में एन सी डी परामर्शदाता गोविंद सिंह बघेल द्वारा 2018 से नशा मुक्ति हेतु परामर्श दिया जा रहा हे जिसके अनतर्गत इस वर्ष मे लगभग 900 हितग्राहियों जो नशा से मुक्ति चाहने वाले लोगो को परामर्श प्रदान किया जा चुका है,जिसमे लगभग 40 लोगो का नशामुक्ति हेतु जिला चिकित्सालय मे संचालित मानसिक रोग विभाग मे नशा मुक्ति हेतु दवाई प्रदान किया जा चुका हे ,ज्ञात हो की जिला चिकित्सालय् बेमेतरा मे मानसिक रोगी विभाग संचालित किया जाता है जो की गैर संचारी रोग (एन सी डी)का ही एक शाखा है,जिसके अंतर्गत मान्सिक् रोगियों के साथ साथ विभाग मे नशा मुक्ति केंद्र भी संचालित किया जाता है, जिसमें तम्बाकू एवं नशे को दूर करने हेतु दवाइयों द्वारा उपचार किया जाता हे , इसमें मुख्य रूप से नरेन्द्र कुमार वर्मा क्लिनिकल साईंकोलोजिस्ट द्वारा नशमुक्ति हेतु उचित परामर्श् प्रदान किया जाता है,एवं डॉ सुचिता गोयल मनोरोग विशेषज्ञ (रायपुर)द्वारा नशमुक्ति हेतु परामर्श एवं निदान प्रदान किया जाता है, इसके साथ 14416 टेलीमानस हेल्पलाइन नम्बर पर गोपिका जायसवाल एवं प्रीति जंघेल द्वारा नशमुक्ति के साथ नशमुक्ति से होने वाली तनाव अनिद्रा चिड़चिड़ाहट इत्यादि के लिए परामर्श प्रदान किया जाता हैइस अभियान का मुख्य उद्देश्य बेमेतरा जिले को नशा मुक्त बनाना और लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना है बेमेतरा जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जैसे कि जागरूकता कार्यक्रम, नशा मुक्ति केंद्रों पर परामर्शदाता द्वारा निःशुल्क जांच, ईलाज एवं सलाह, और युवाओं को नशे के खिलाफ प्रेरित करने के लिए विशेष कार्यक्रम। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी जा रही है इस अभियान के तहत, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक समन्वित प्रयास किया जा रहा है ताकि बेमेतरा जिले को नशा मुक्त बनाया जा सके। यदि आप भी इस अभियान में शामिल होना चाहते हैं या अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला प्रशासन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button