छत्तीसगढ़

CG High Court ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के शिक्षकों की ऐतिहासिक जीत, हाई कोर्ट ने इस भर्ती वाले सभी शिक्षकों को जॉइनिंग से ही पूरी सैलरी और पे-प्रोटेक्शन देने का दिया आदेश……

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के फैसले से 2019 की शिक्षक भर्ती से जुड़े हजारों शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार 2020 में जारी नया स्टाइपेंड वाला नियम 2019 विज्ञापन के तहत नियुक्त शिक्षकों पर लागू नहीं कर सकती। यह फैसला हाई कोर्ट की डबल बेंच ने सुनाया। यह जजमेंट कुल 61 पेज का है और इसका असर पूरे राज्य के सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता के हजारों कर्मचारियों पर पड़ेगा, जो 09 मार्च 2019 के विज्ञापन के आधार पर नियुक्त हुए थे।

क्या था मामला ?

2019 में शिक्षा विभाग ने बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता के पदों पर भर्ती निकाली थी।
कई पहले से सरकारी नौकरी कर रहे कर्मचारी—जैसे….पंचायत शिक्षक ,ADEO, AVFO,सुपरवाइज़र,आदि—ने भी आवेदन किया, NOC लिया, और चयन होने पर तकनीकी इस्तीफा देकर नई पोस्ट जॉइन की। लेकिन जॉइनिंग के समय सरकार ने 28–29 जुलाई 2020 का नया सर्कुलर लागू कर दिया, जिसके तहत: पहले 3 साल केवल 70%, 80%, 90% स्टाइपेंड फुल सैलरी नहीं. 3 साल प्रोबेशन इस नियम को शिक्षकों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी कि विज्ञापन के समय 2020 का नियम लागू नहीं था, इसलिए इसे 2019 की भर्ती पर लागू करना अवैध है।

हाई कोर्ट का बड़ा फैसला : शिक्षक पक्ष में पूर्ण विजय

हाई कोर्ट ने शिक्षकों के लगभग सभी तर्कों को सही मानते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया और बड़ा निर्देश जारी किया:

1. 2020 का स्टाइपेंड वाला सर्कुलर 2019 भर्ती पर लागू नहीं होगा कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि भर्ती नियम वही होंगे जो विज्ञापन के समय लागू थे।

2. सभी शिक्षकों को जॉइनिंग की तारीख से 100% बेसिक सैलरी मिलेगी 70–80–90% स्टाइपेंड की नीति रद्द। इस फैसले से हजारों शिक्षक तुरंत लाभान्वित होंगे।

3. टेक्निकल रिजिग्नेशन देकर आए शिक्षकों को पे-प्रोटेक्शन मिलेगा FR 22-B(1) के तहत पुरानी नौकरी की सैलरी को प्रोटेक्ट किया जाएगा। इससे कई शिक्षकों का वेतन पहले से ज्यादा हो जाएगा।

यह फैसला सीधे तौर पर कहता है कि : 2019 भर्ती वाले सभी शिक्षकों/व्याख्याताओं को जॉइनिंग से ही पूरी सैलरी (फुल पे) पहली नौकरी का पे-प्रोटेक्शन पूरी बकाया राशि (एरियर) मिलेगा। यह फैसला पूरे छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के लिए गहरा प्रभाव छोड़ेगा और हजारों शिक्षकों की वर्षों पुरानी लड़ाई को अंततः जीत मिल गई है।

Related Articles

Back to top button