CG – फिल्मी स्टाइल में तांत्रिक ने अपनी ही बीबी का किया अपहरण, घर में घुसकर दादी से की मारपीट, पहले तांत्रिक बनकर फंसाया, फिर प्रेग्नेंट होने पर 3 बार कराया गर्भपात…..

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां रायपुर के एक कथित तांत्रिक ने भिलाई की 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया। परिजनों के अनुसार, आरोपी युवक अपने 5–6 साथियों के साथ दो गाड़ियों में सवार होकर घर पहुंचा और जबरन अंदर घुसकर युवती की दादी की पिटाई की।
परिजनों के शोर मचाने और युवती की मदद की गुहार के बावजूद आरोपी युवक उसे जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गया। परिजनों ने बताया कि युवती की आरोपी कथित तांत्रिक से करीब ढाई साल पहले पहचान हुई थी। इसी दौरान उसने युवती को डराकर-धमकाकर आर्य समाज में शादी कर ली। आरोप है कि 45 वर्षीय तांत्रिक ने पिछले दो वर्ष में युवती का तीन बार जबरन गर्भपात कराया।
कुछ समय पहले आरोपी की पहली पत्नी की मदद से युवती उसके चंगुल से भागकर एक महीने पहले घर लौटी थी। घटना की शिकायत पीड़िता के परिवार ने एसएसपी दुर्ग से की है। ASP पद्मश्री तंवर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।



