छत्तीसगढ़

CG- दर्दनाक हादसा: टाइल्स कटिंग के दौरान मशीन से मिस्त्री की गर्दन कटी, मौके पर मौत से इलाके में मचा हड़कंप….

दुर्ग। भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र के कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। टाइल्स काटने के काम में लगे एक मिस्त्री की गर्दन अचानक टाइल्स कटर मशीन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

काम के दौरान फिसली टाइल, मशीन ने ले ली जान

जिला पुलिस प्रवक्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तवर ने बताया कि मृतक की पहचान योगेश शर्मा (34 वर्ष), पिता अमर सिंह शर्मा, निवासी फरीदनगर सुपेला, के रूप में हुई है। वह गुरुवार सुबह कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी घनश्याम वर्मा (60 वर्ष) के घर में टाइल्स लगाने का काम कर रहा था।

प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार, योगेश टाइल्स कटर मशीन से टाइल काट रहा था। इसी दौरान एक टाइल फिसल गई और उसका संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ़्तार से चल रही मशीन सीधे उसकी गर्दन पर जा लगी। मशीन का ब्लेड गर्दन में गहरे तक घुस गया, जिससे वह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा और कुछ ही क्षणों में उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस मौके पर पहुँची, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

घटना की सूचना मिलते ही जामुल पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जाँच में यह स्पष्ट है कि हादसा पूरी तरह कार्यस्थल पर लापरवाही या अनजाने फिसलन के कारण हुआ। जामुल थाना प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है और आगे की विवेचना जारी है।

सदमे में स्थानीय लोग

इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि योगेश एक अनुभवी टाइल्स मिस्त्री था, लेकिन मशीनों से जुड़े कार्यों में एक पल की चूक भी जानलेवा साबित हो सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे कार्यों में सुरक्षा उपकरणों का उपयोग अवश्य करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button