छत्तीसगढ़

CG – सक्षम ने बस्तर को मेडिकल नशे से मुक्त करने शुरू किया नशामुक्त बस्तर-मेरा योगदान अभियान: अविनाश सिंह गौतम, संस्थापक व संयोजक सक्षम

सक्षम ने बस्तर को मेडिकल नशे से मुक्त करने शुरू किया नशामुक्त बस्तर-मेरा योगदान अभियान: अविनाश सिंह गौतम, संस्थापक व संयोजक सक्षम।

अभियान में सहयोग देने कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपकर की मांग, कहा- नशामुक्त बस्तर-मेरा योगदान अभियान में प्रशासन-पुलिस के साथ आम नागरिकों का सहयोग भी जरूरी।

कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का दिया आश्वासन।

जगदलपुर। युवा पीढ़ी को नशामुक्त बनाने और समाज को सुरक्षित दिशा देने सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) ने नशामुक्त बस्तर-मेरा योगदान अभियान चलाने की घोषणा की है। अभियान की घोषणा के साथ ही सक्षम ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस अभियान में सहयोग करने की मांग की है। इसके तहत बस्तर में बढ़ते मेडिकल नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को खत्म करते हुए युवाओं को सकारात्मक और रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। यह अभियान समाज, प्रशासन, स्वास्थ्य सेवाओं और युवाओं के सहयोग से बस्तर को मेडिकल नशे से पूर्णतः मुक्त बनाने के संकल्प के साथ चलाया जाएगा।

सक्षम के संस्थापक व संयोजक अविनाश सिंह गौतम ने बताया कि अभियान के तहत मेडिकल नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने मेडिकल स्टोर्स में जागरूकता व निगरानी, प्रतिबंधित दवाओं, जैसे ट्रामाडॉल, कोडीन, इंजेक्शन आधारित नशे की खरीदी-बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने जनभागीदारी के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं में जागरूकता फैलाने स्कूल, कॉलेज व युवा समूहों में नशारोधी कार्यशालाओं के साथ ही सोशल मीडिया पर भी नशामुक्त बस्तर-मेरा योगदान अभियान चलाया जाएगा। अभियान के लिए समुदाय आधारित निगरानी तंत्र विकसित किया जाएगा, जिसके तहत ग्रामीण अंचलों में स्वयंसेवी टीमों का गठन और नशे के हॉटस्पॉट की पहचान की जाएगी। नशा पीड़ित युवाओं के पुनर्वास के लिए मुफ्त काउंसिलिंग शिविर व चिकित्सकीय व मानसिक सहायता उपलब्ध करवाने के अलावा अभियान से परिवारों और अभिभावकों को भी शामिल किया जाएगा, जिसमें अभिभावकों के लिए जागरूकता सत्र और बच्चों को नशे से दूर रखने पर विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सक्षम का लक्ष्य केवल नशा रोकना नहीं, बल्कि बस्तर की युवा पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करना है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए इस अभियान से जुड़कर पूरे बस्तर को नशामुक्त बनाने कहा है।

इस दौरान कुणाल चालीसगांवकर, शुभम गुप्ता, भवानी सतपथी, अजय सेठिया, दिव्य नारायण साहू, संजय चंदा, भागीरथी प्रसाद मौर्य, सुनील नत्थानी, अजित पोड़ाल, डिंपू सिंह, ओम साहू, सोनू बघेल, निहांशु सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button