छत्तीसगढ़

CG – हिड़मा को ‘लाल सलाम’ कहने वाली यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने दी सफाई, बोली – मैं छत्तीसगढ़ की बेटी हूँ……

रायपुर। देश के सबसे बड़े और खूंखार नक्सली नेता माड़वी हिड़मा को तीन दिन पहले आंध्र प्रदेश की ग्रेहाउंड्स पुलिस फोर्स ने अल्लूरी सीताराम राजू जिले के जंगलों में मार गिराया। युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति माझी ने हिड़मा को उसकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर ‘लाल सलाम’ कहा है, साथ ही उसकी फोटो भी पोस्ट की है।

युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति माझी जब विवादों में घिरी तो उन्होंने इस मामले पर अपनी सफाई पेश की है। प्रीति माझी ने खुद को छत्तीसगढ़ की बेटी कहते हुए दावा किया है कि, उनकी राय व्यक्तिगत है।’

‘छत्तीसगढ़ की बेटी हूँ, यह निजी मत है’ : प्रीति माझी

प्रीति माझी ने कहा कि, वह छत्तीसगढ़ की बेटे है हिड़मा पर यह उनकी व्यक्तिगत राय है। उन्होंने कहा कि, उनकी तरफ से कोई पोस्ट नहीं बल्कि स्टोरी शेयर किया गया था। छत्तीसगढ़ की बेटी होने के नाते मेरा व्यक्तिगत मत है। माझी ने कहा कि, नक्सलियों का पूरा विरोध करती हूं। मैं गांधीवादी विचारधारा से हूं और नक्सलियों का समर्थन नहीं करती। वह चाहती है कि, नक्सलवाद खत्म हो, नक्सली मुख्यधारा से जुड़ें। वे भी देश के उन्नति के लिए हमारे साथ मिलकर काम करें। हथियार छोड़कर नक्सली मुख्यधारा से जुड़ें। उनके इस कदम का सरकार के साथ कांग्रेस पार्टी भी समर्थन करेगी।

कांग्रेस ने भी बताया था निजी राय

गौरतलब है कि, इस पूरे विवाद पर पीसीसी के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भी मीडिया से बात की थी और प्रीति माझी के पोस्ट को उनकी निजी राय बताया था। सुशील आनंद ने कहा था कि, कांग्रेस और देश की निगाह में हिड़मा एक हत्यारा था। झीरम कांड का मास्टरमाइंड हिड़मा को ही माना जाता है, लिहाज़ा उससे किसी भी प्रकार की संवेदना का सवाल ही नहीं उठता। शुक्ला ने आगे कहा कि किसी ने पोस्ट किया है, तो वह उसका व्यक्तिगत विषय हो सकता है। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि हिड़मा आतंक का पर्याय था, हिड़मा नक्सली हत्या का पर्याय था। उससे कांग्रेस की कोई संवेदना नहीं है।

Related Articles

Back to top button