CG – मितानिन सिर्फ स्वास्थ्य कर्मी नही हर परिवार की स्वास्थ्य आशा व संकट की घड़ी में पहले पहुँचने वाली सच्ची स्वजन मितानिन दिवस पर पोड़ी में जिपं.सदस्य ने किया सम्मान पढ़े पूरी ख़बर
कोरबा//जनसेवा और सामाजिक स्वास्थ्य सुरक्षा की रीढ़ मानी जाने वाली मितानिनों के सम्मान और प्रोत्साहन के लिए मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत भवन पोड़ी में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक- 9 के सदस्य कौशल नेटी ने आमंत्रित मितानिन बहनों को शाल और श्रीफल भेंट कर उनका गरिमामय सम्मान किया गया तो सरपंच श्रीमती बिंदु होरीलाल बियार ने उनकी स्वास्थ्य व्यवस्था में अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया।
23 नवम्बर मितानिन दिवस पर ग्राम पोड़ी में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित पोड़ी, सिल्ली, बतरा सेक्टर की कुल 80 मितानिनों का विशेष सम्मान किया गया। इस दौरान जिपं. सदस्य कौशल नेटी ने मितानिनों के अथक प्रयास और उनकी सामाजिक सेवा सम्मान में कहा कि गत कोविड-19 महामारी जैसे चुनौतीपूर्ण समय में मितानिन बहनों ने बिना किसी भय और स्वार्थ के गांव- गांव जाकर स्वास्थ्य जागरूकता, टीकाकरण और जरूरतमंदों की मदद में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। मातृ- शिशु स्वास्थ्य, पोषण, जनजागरूकता व प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं में सुधार के पीछे मितानिन बहनों की सतत मेहनत ही प्रमुख कारण है। मितानिन सिर्फ स्वास्थ्य कर्मी नही, बल्कि हर परिवार की आशा और संकट की घड़ी में सबसे पहले पहुँचने वाली सच्ची स्वजन होती है। एक तरह से वे ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र की सुदृढ रीढ़ है, जिनके समर्पण की जितनी बार सम्मानित किया जाए, कम है। कार्यक्रम में उपस्थित मितानिनों का उत्साह तब और बढ़ा जब सरपंच श्रीमती बिंदु बियार ने उनकी निस्वार्थ सेवाभावी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मितानिन बहनें घर- घर पहुँचकर जिस तरह स्वास्थ्य सुविधाओं को आम नागरिकों तक पहुँचाती है, वह वास्तव में प्रेरणादायी और समाज के लिए पूजनीय कार्य है। सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने में मितानिनों का योगदान अविस्मरणीय है। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता अश्वनी कश्यप व वार्ड पंच प्रतिनिधि प्रकाश नारायण सिंह ने भी मितानिनों के समर्पण, त्याग और उनकी निरंतर सेवा भावना को नमन करते हुए कहा कि मितानिन एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता नही बल्कि समाज की प्रेरणाश्रोत है, जो स्वास्थ्य सेवाओं की असली नायिका है तथा जो हर परिस्थिति में आमजन के साथ खड़ी रहती है। वहीं इस मौके पर कई मितानिन बहनों ने टीकाकरण, पोषण, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, बीमारियों की रोकथाम सहित अपने अनुभव और चुनौतियों को साझा किया। अंत मे अतिथियों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान समारोह से मितानिनों को और अधिक प्रेरणा मिलती है ताकि वे आगे भी निस्वार्थ भाव से कार्य करती रहें। मितानिनों ने भी जन स्वास्थ्य सेवा के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।




