Uttarakhand News: भारत ने जीता पहला ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप, मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई – कहा, यह उपलब्धि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण….

देहरादून। कोलंबो में पहली बार खेले गए ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने जीत लिया। भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम ने फाइनल मुकाबले में नेपाल को 7 विकेट से हराया। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया था। इसी बीच सीएम धामी ने महिला क्रिकेटरों को बधाई दी है।
धामी ने महिला क्रिकेटरों को बधाई दी है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Blind Women’s T20 World Cup में ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी इस उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है। सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से यह साबित किया है कि कोई भी बाधा सपनों की उड़ान और मन की शक्ति को रोक नहीं सकती।
नेपाल को 114 रन पर रोका
भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम ने 114 रन पर नेपाल की टीम को रोक दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीन विकेट की नुकसान पर 12 ओवर में 117 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। फाइनल में भारतीय टीम का ऐसा दबदबा रहा कि नेपाल की टीम अपनी पारी में सिर्फ एक बाउंड्री ही लगा सकी। फुला सारेन ने फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। वह 44 रन बनाकर नाबाद रही।



