Uttarakhand News: नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के पास बस खाई में गिरी, 5 की मौत, मुख्यमंत्री धामी ने जताया गहरा शोक…घायलों के इलाज के दिए निर्देश…..

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के पास हुई बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है.
बता दें कि सोमवार दोपहर को कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक बस खाई में जा गिरी. बस में 29 लोगों के सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही राहत कार्य के लिए टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने भी तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने बस से घायलों को निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू किया.
जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 4 पुरुष और 1 महिला शामिल है. तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश और चार घायलों को श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है. वहीं 17 लोगों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.



