CG – स्वर्णनिका का छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ में चयन मान्या ने राज्य स्तर पर क्रिकेट खेल कर बढ़ाया स्कूल का सम्मान पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चकरभाठा के आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले स्वर्णनिका का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ में हुआ है जो आगामी अहमदाबाद में होने वाले क्रिकेट में छत्तीसगढ़ अंडर-150 क्रिकेट में संघ की ओर से शामिल होंगी। शिक्षक आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि स्वर्णनिका बैट्रर हैं और इससे पहले भी दो बार नेशनल स्कूल लेवल गेम्स में स्टेट लेवल तक खेल चुकी है। स्वर्णनिका प्रदीप बनवाने की पुत्री है। वहीं दूसरी ओर मान्या रजक जो बॉलिंग करती है जिसने नेशनल गेम्स में स्टेट लेवल तक बिलासपुर का प्रतिनिधित्व कर अपने माता-पिता स्कूल और अपने गुरुजनों का मान बढ़ाया। मान्या रजक शिक्षक बलराम रजक की पुत्री है एवं फास्ट बॉलर है। दोनों बच्चियों के इतने बड़े मुकाम हासिल करने पर शाला के प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा असेंबली में प्राचार्य एमपी ओगरे,वेद प्रकाश साहू ,मनोज यादव आशुतोष पाण्डेय,नेहा पाण्डेय,मीनाक्षी शर्मा,मंजुला पांडेय एवं उनकी एच.एम.गरिमा साहनी ने मेडल देकर सम्मानित किया।




