LAKHANPUR NEWS : व्यक्तिगत ऋण से हो रही आय में वृद्धि
लखनपुर-
नगर पंचायत लखनपुर निवासी संजय चौरसिया की, संजय चौरसिया स्थानीय व्यवसायी हैं जो कि अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ऋण लेने के विषय में विचार कर रहे थे। लेकिन उन्हें ऋण लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन उनके लिए मददगार साबित हुआ दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के विषय में उन्हें स्थानीय लोगों से जानकारी मिली और उन्हें मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण कार्यक्रम के तहत ऋण प्राप्त हुआ।
व्यक्तिगत ऋण कार्यक्रम के तहत 125000 का ऋण मिलने से पूर्व संजय चौरसिया को दुकान में सामान की कमी के कारण व्यवसाय चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित हो गई थी दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत मिले ऋण से उन्होंने अपनी व्यवसाय की स्थिति को धीरे-धीरे सुधारा और व्यवसाय में सफलता मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत हुई और उनके प्रतिमाह आय में निरंतर वृद्धि हो रही है।