CG – मनीष साहू ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर किया 5वां रक्तदान, 51 युवाओं ने किया रक्तदान…
मनीष साहू ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर किया 5वां रक्तदान, 51 युवाओं ने किया रक्तदान
राजनांदगांव। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनकी निवासी मनीष साहू (प्रदेश मंत्री, छात्र युवा मंच) ने अपना पाँचवाँ रक्तदान कर इस अवसर को यादगार बनाया। साथ ही मनकी निवासी दीपक यादव ने अपना पहला रक्तदान कर भगवान राम को समर्पित किया।
विशेष आयोजन और सांस्कृतिक वेशभूषा में रक्तदान मनीष साहू ने बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर भगवान राम और रावण की वेशभूषा में रक्तवीरों ने महावीर चौक में आयोजित शिविर में रक्तदान किया।
फणेद्र जैन ने राम की वेशभूषा में 128वीं बार रक्तदान किया।
नागेश यदु ने रावण की वेशभूषा में 51वीं बार रक्तदान किया।
लोकेश बारापात्रे ने स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा में 23वां रक्तदान किया।
51 युवाओं का योगदान 11 जनवरी को आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 51 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती (12 जनवरी) को समर्पित किया गया। छात्र युवा मंच का यह 107वां रक्तदान शिविर रहा।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही, वसुंधरा ठाकुर (जिला अस्पताल), बाला जी ब्लड बैंक की टीम और कई ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने आयोजन में विशेष सहयोग दिया।
प्रमुख रक्तवीर और उनका योगदान इस अवसर पर प्रमुख रक्तवीरों ने अपने रक्तदान से समाज सेवा का संदेश दिया।
मनीष साहू (5वां रक्तदान, A+)
दीपक यादव (प्रथम रक्तदान, A+)
फणेद्र जैन (128वां रक्तदान, O+)
नागेश यदु (51वां रक्तदान, O+)
लोकेश बारापात्रे (23वां रक्तदान, O+)
इसके अलावा टोमेन्द्र देवांगन, हिमांशु श्रीवास, पायल साहू, कुसुम साहू, और अन्य कई युवाओं ने इस महादान में भाग लिया।
रक्तदान के माध्यम से समाज सेवा का संदेश रक्तदान शिविर ने धार्मिक समर्पण और सामाजिक जागरूकता का अद्भुत संदेश दिया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को समर्पित यह आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणादायक बना।
“रक्तदान महादान है। जय श्रीराम!”