छत्तीसगढ़

CG – बिरयानी लेने पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला, 10 से 12 लड़कों ने पकड़कर बेदम पीटा, चाकू से सिर पर किए कई वार…..

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में होटल में बिरयानी खाने पहुंचे युवक पर 10 से 12 लड़कों ने चाकू और हाथ-मुक्कों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं सभी आरोपी फरार हो गए हैं,जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

युवक को चाकू और लात-मुक्कों से मारा

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां एक युवक होटल में बिरयानी खाने आया था, तभी 10 से 12 युवकों ने उसपर हमला कर दिया। इस दौरान युवक पर किसी ने चाकू तो किसी ने लात-मुक्कों की बारिश कर दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित आदर्श साहू दर्रीपार का रहने वाला है। खरसिया नाका पर स्थित जमजम होटल में बिरयानी खाने पहुंचा था, तभी वहां 10 से 12 लड़के पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ युवकों के साथ आदर्श का पुराना विवाद था, इसी को लेकर उन्होंने उसे चाकू और लात घूसों से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। फिलहाल घायल का इलाज जारी है और पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button