अन्य ख़बरेंछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

अवैध शराब बिक्री की झूठा सूचना पर आबकारी टीम ने पत्रकार के घर दबिश मौके पर कुछ नहीं बरामद,बैरंग लौटी आबकारी टीम।


((नयाभारत लखनपुर)):–
सरगुजा जिले में अवैध शराब बिक्री के रोकथाम किए जाने हेतु वर्तमान में लगातार आबकारी विभाग के द्वारा जगह-जगह तलाशी कर अवैध शराब तस्करी और बिक्री के रोक थाम हेतु लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।25 नवंबर दिन मंगलवार को अचानक लखनपुर क्षेत्र के ग्राम जमगला निवासी एक युवा पत्रकार राजेश गुप्ता के घर में झूठा शिकायत पर आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दिया गया और जबरन घरमें घुसकर की तलाशी लिया गया। तलाशी के बाद आबकारी विभाग को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा |
इस संबंध में पत्रकार राजेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मैं खुद ही नशा को खत्म करने के पक्षधर में हूं मेरे साथ राजनीति रंजिशवश मुझे फसाने किसी भी झूठे मामले में फसाने की साजिश किया जा है। झूठा शिकायत के आधार पर आज आबकारी विभाग के टीम के द्वारा मेरे घर की तलाशी ली गई जहां उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा, पहले भी राजनीति करके मुझे कई बार फसाने का प्रयास कई लोगों के द्वारा किया जा चुका है। पत्रकार परिवार ने शासन प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। इस पूरी कार्रवाई को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं आने वाले समय में पत्रकार संघ के द्वारा इस मामले को लेकर शिकायत की जाएगी।

“””””आबकारी उप निरीक्षक आकाश साहू ।””””””
आबकारी उप निरीक्षक आकाश कुमार साहू से इस संबंध में बात करने पर उनके द्वारा का बताया गया की सूचना के आधार पर आबकारी की टीम मौके पर पहुंची थी परंतु वहां ऐसा कुछ नहीं पाया गया।

Related Articles

Back to top button