CG – सोन सरपंच तारा साहू का शानदार पहल औचक निरीक्षण कर रही बच्चों का भविष्य उज्वल सभी का मिल रहा साथ जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विकासखंड में शिक्षकों की लगातार लापरवाही को देखते हुए जोंधरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोन सरपंच तारा साहू ने अपने पूरे पंचायत की मीटिंग बुलाकर सभी की सहमति से यह फैसला लिया है कि हर हफ्ते में किसी भी एक दिन पंचायत के चुनें हुए जनप्रतिनिधि स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे और यह बात सुनिश्चित करेंगे कि गांव में शिक्षा व्यवस्था सुचारू रुप से चलती रहे और बच्चों की पढ़ाई लिखाई में कोई समस्या ना हो इनके द्वारा गांव की सभी स्कूलों आंगनबाड़ी केद्रो छात्रावास और सरकारी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया जाएगा आपको बताते चले की ग्राम पंचायत सोन में जब से तारा साहू सरपंच बनी है तब से उनके द्वारा गांव में किसी भी तरह की अवैध कार्य करने वालों पर पूरी तरह से लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है उनका कहना है कि गांव में अब सिर्फ विकास की बात होगी किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी गलत कार्य किया जाएगा तो उसको सीधे कानून के हवाले कर दिया जाएगा। इसके अलावा उनके द्वारा मध्यान भोजन का निरीक्षण ऑन से भेंट मुलाकात भी किया जाता है और स्कूल में हो रही क्रियाकलापों खेलकूद शिक्षकों की समस्या स्कूल की समस्या आदि सरपंच के द्वारा सुना जाता है और बताई हुई समस्या को निराकरण करने का भी प्रयास इनके द्वारा किया जा रहा है देखा जाए तो इनका उठाया हुआ कदम सराहनीय हो सकता हैँ क्योंकि यह जन प्रतिनिधियों का कर्तव्य बनता है कि वह अपने क्षेत्र में गांव में हो रही समस्याओं से रूबरू हो और उसका जल्द से जल्द निवारण करने का भी प्रयास करें चाहे समस्या बच्चों की हो शिक्षकों की हो या स्कूल की हो किसी ना किसी को तो इन समस्याओं को दूर करने के लिए कदम उठाना ही पड़ेगा।




