CG – 5 लोगों की मौत BREAKING : मातम में बदली खुशियां, बारातियों की गाड़ी और ट्रक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, भारतीय सेना के 2 जवान सहित 5 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर……

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले सड़क हादसे को लेकर बड़ीखबर सामने आई है। यहां बारातियों की गाड़ी और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा जांजगीर थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां एक बारातियों से भरी स्कॉर्पियों और ट्रक के बीच आमने सामने जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में स्कॉर्पियों सवार 5 बारातियों की मौत हो गई है। वहीं तीन बाराती गंभीर रूप से घायल बताए जा रहें हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, स्काॉर्पियों में सवार सभी नवागढ़ से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी सुकली गांव के पास नेशनल हाईवे 49 पर स्कॉर्पियों और ट्रक के बीच आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस बादसे में विश्वनाश देवांगन, राजेंद्र कश्यप, पोमेश्वर जलतारे, भूपेंद्र साहू और कमलनाथ साहू की मौके पर ही मौत हो गई।
तीन लोगों की हालत नाजुक
बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, तीनों की हालत नाजुक बनी बुई है। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है।
भारतीय सेना के 2 जवान की सड़क हादसे में मौत
मृतकों में शामिल राजेंद्र कश्यप और पोमेश्नर जलतारे, दोनों भारतीय सेना के जवान हैं। राजेंद्र कश्यप सेना से 2 महीने की छुट्टी लेकर नवागढ़ आया था। उसकी 8 दिन पहले ही शादी हुई थी। वहीं पोमेश्वर जलतारे भी छुट्टी पर घर आया था। सभी लोग दोस्त की बारात में शामिल होने के लिए पंतोरा गए हुए थे। जहां से देर रात लौटते वक्त उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।



