अन्य ख़बरेंछत्तीसगढ़

CG PSC Notification 2025: CGPSC-2025 का नोटिफिकेशन जारी, 238 पदों की वैकेंसी, सबसे ज्यादा CMO के लिए 29 पद,डिप्टी कलेक्टर के लिए 14,जानें पूरी प्रक्रिया…

डेस्क : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा-2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार कुल 238 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इनमें कई बड़े और आकर्षक पद शामिल हैं. सबसे ज्यादा चर्चा डिप्टी कलेक्टर और DSP के पदों की है. डिप्टी कलेक्टर के 14 और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के 28 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा नायब तहसीलदार के सबसे ज्यादा 51 पद हैं. बाकी पदों में कमर्शियल टैक्स ऑफिसर, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक, जिला रजिस्ट्रार, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं.


आवेदन की तारीखें
ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो जाएंगे और 31 दिसंबर 2025 तक चलेंगे. अगर कोई गलती रह जाती है तो सुधार का मौका 3 जनवरी से 7 जनवरी 2026 तक मिलेगा.

परीक्षा की तारीख
प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) 22 फरवरी 2026 को होगी. यह परीक्षा पूरे राज्य में एक साथ आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा (मेंस) और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाए जाएंगे.

नियमों में बदलाव नहीं, पुराने पैटर्न से होगा एग्जाम

सीजीपीएससी 2025 को लेकर यह संभावना थी कि इस बार नियमों में संशोधन होगा, लेकिन इस बार भी कोई बदलाव होने नहीं जा रहा है। पिछली बार की तरह ही प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होगी। सिलेबस भी नहीं बदलेगा। इसी तरह प्रीलिम्स फरवरी में आयोजित किए जाने की संभावना है।

4 साल बाद फिर सीएमओ की पोस्ट

मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) ख और ग वर्ग की भर्ती के लिए पहले एक परीक्षा होती थी, लेकिन 2019 में नियमों में बदलाव किया गया। इसमें यह कहा गया कि इन पदों पर भर्ती राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम होगी। सीजीपीएससी 2020 की वैकेंसी में इन पदों को भी शामिल किया गया। तब कुल 6 पदों पर भर्ती हुई थी।

कौन दे सकता है आवेदन?
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए (आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी). DSP के पद के लिए शारीरिक मानक भी पूरे करने होंगे.

तैयारी का समय
नोटिफिकेशन आने के साथ ही उम्मीदवारों को करीब ढाई महीने का अच्छा समय मिल रहा है. पिछले सालों की तुलना में इस बार पद थोड़े कम हैं, इसलिए कटऑफ ऊपर जा सकती है. कोचिंग संचालकों का कहना है कि अभी से NCERT की किताबें, छत्तीसगढ़ का GK और करंट अफेयर्स पर फोकस करना चाहिए.

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. डिप्टी कलेक्टर और DSP जैसे पदों की चमक हर किसी को लुभाती है. जो विद्यार्थी सालों से मेहनत कर रहे हैं, उनके लिए अब समय आ गया है कि दिन-रात एक करके तैयारी करें. आवेदन सिर्फ CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर ही करना है. कोई भी फीस या फॉर्म ऑफलाइन जमा नहीं होगा. सभी अपडेट के लिए वेबसाइट और अखबार नियमित देखते रहें.

Related Articles

Back to top button