छत्तीसगढ़

CG – तेज रफ्तार ब्रेजा ने छीनी दो मासूमों की जिंदगी, ऐसे हुए हादसे के शिकार……

रायगढ़। जिले में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बिच रायगढ़ जिले के सरिया के अटल चौक में सड़क दुर्घटना में दो मासूम छात्रों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, तहसील मुख्यालय सरिया में आज सुबह 9 बजे अटल चौक के पास सड़क घटना में 7 वर्षीय दो मासूम स्कूली बच्चों की मौत हो गई। तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ब्रेजा वाहन चालक ने आगे से बाइक सवार व्यक्ति को ठोकर मार दी। बाइक में दो मासूम बच्चे बैठे थे। इस दौरान दोनों बच्चों को गंभीर चोट लगी तथा बाइक सवार बच्चों के चाचा को भी चोट लगने पर अस्पताल भेजा गया। जहां सरिया अस्पताल में ही हर्षित पटेल 7 वर्ष कक्षा दूसरी की छात्र की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल प्रिया पटेल 7 वर्ष कक्षा पहली की रायगढ़ अस्पताल में मौत हो गई।

रोज की तरह आज भी सरिया से लगे ग्राम बरपाली निवासी मेघनाथ पटेल अपने भतीजा हर्षित पटेल एवं प्रिया पटेल को सरिया के रास्ते पुजारीपाली भारत माता पब्लिक स्कूल छोड़ने जा रहा था। कि तभी रास्ते में अटल चौक सरिया के पास ये हृदय विदारक घटना हो गई।

Related Articles

Back to top button