CG- कैबिनेट ब्रेकिंग : इस तारीख को होगी साय कैबिनेट की बैठक, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले…..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की भी तैयारी अंतिम दौर में है। नगरीय चुनाव की तारीखों की अटकलों के बीच कैबिनेट की बैठक रविवार (19 जनवरी) को बुलायी गयी है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को आचार संहिता का ऐलान किया जा सकता है। आचार संहिता के पहले कैबिनेट की ये आखिरी बैठक हो सकती है, लिहाजा बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। कैबिनेट की यह बैठक मंत्रालय में सुबह साढ़े 11 बजे से होगी। इस बैठक में चुनाव से ठीक पहले कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं।
नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कई बड़ी घोषणाएं प्रदेशवासियों के लिए कर सकते हैं। जिसका निर्णय इस कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा। संभावना यह भी है कि इस बैठक में राजनीतिक प्रकरणों की वापसी के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा भी बैठक में कई अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा की संभावना है।