CG- सरकारी नौकरी : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका,इन पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, देखें डिटेल्स…..

दंतेवाड़ा। जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज से जारी विज्ञप्ति अनुसार दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं अन्य जनदर्शन, जन शिकायत, जन चौपाल अन्तर्गत प्राप्त आवेदनो के समन्वय एवं निराकरण हेतु कार्य, विभागीय समन्वय एवं हितग्राहियों से सम्पर्क किये जाने के अलावा डाटा एनालिसिस का कार्य हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती की जानी है। उक्त कार्य संचालन किये जाने हेतु 03 कम्प्यूटर आपरेटर की आवश्यकता है। इनकी भर्ती वाक-इन इंटरव्यू, के माध्यम से की जावेगी।
इसके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण, कम्प्युटर का ज्ञान, पीजीडीसीए या डीसीए, कौशल विकास योजना अन्तर्गत डाटा एन्ट्री आपरेटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, अनिवार्य किया गया है। साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया में जिले के स्थानीय अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जावेगी। अभ्यर्थी को हिन्दी, गोंडी, एवं हल्बी भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए।
इस संबंध में वाक इन इंटरव्यू की तिथि 04 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में आयोजित किया जावेगा। आवेदन पंजीयन का समय प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक, दस्तावेज सत्यापन का समय दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक, तथा साक्षात्कार का समय दोपहर 2 बजे से 5.30 बजे तक नियत की गई है। इसके लिए आवेदकों को निर्देशित किया गया है कि वे शैक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव संबंधी सम्पूर्ण दस्तावेज की मूल प्रति के साथ एक सेट प्रतिलिपि के साथ उपस्थित होवे। विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाईट www.dantewada.gov.in तथा कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

