CG – द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च.माध्य.विद्यालय सोनसरी की छात्रा भावना नें क्षेत्र का बढ़ाया मान मेरिट सूची के टॉप टेन में चौथा स्थान शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//दिनांक 26/11/2025 को छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम रायपुर के मुख्य परीक्षा 2025 में कक्षा 10 वी एवं 12 वी के टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इसी तारतम्य में द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी से भावना पिता सुजीत कुमार ने कक्षा 12 वी के मेरिट सूची के टॉप टेन में चौथा स्थान प्राप्त किया। जिनकी बीते बुधवार कों स्कूल शिक्षा मंत्री एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यमंडलम रायपुर की गरिमामयी उपस्थिति में मंत्रालय महानदी भवन में प्रमाण पत्र,मेडल व नगद राशि से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
इस शुभ अवसर पर स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ऋतुराज संचालक लोक शिक्षण संचालनालय वी खंडेलवाल सचिव छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यमंडलम रायपुर अमित शुक्ला सहायक संचालक गरिमा ताम्रकार सहायक संचालक एवं संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य एवं संचालक तथा मेधावी विद्यार्थी की गरिमामयी उपस्थिति में यह सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी स्कूल की होनहार प्रतिभावान विद्यार्थी भावना ने बताया कि वह आगे यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती है। इस सम्मान का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता की संघर्ष एवं गुरुजनों को दिया हैँ।



