CG – जैतपुरी में मनाया गया संविधान दिवस मितानिनों कों भी भेंट की गई उपहार जिला व जनपद सभापति हुए शामिल जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत भवन जैतपुरी में ग्रामीणों और पुरे पंचायत बॉडी के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों नें संविधान की शपथ ली इसके साथ ही मितानिन सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमे उपस्थित मितानिनों को सरपंच दिलहरण पटेल द्वारा तिलक लगा और साड़ी, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति राधा खिलावन पटेल नें मितानिन आशा दीदीयों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मितानिन गांव की सेहत, सुरक्षा और जागरूकता की सच्ची पहरेदार है। हर परिस्थिति में आगे बढ़कर लोगों की मदद करना, बच्चों व माताओं की देखभाल, दवा और पोषण संबंधी सलाह घर- घर पहुँचा रही है। मितानिन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में 23 नवम्बर 2003 में प्रारंभ हुआ। इस दौरान मितानिनों ने सच्ची लगन से कई वर्षों तक निशुल्क जनसेवा किया। इन सेवाभाव को देखकर छत्तीसगढ़ शासन ने 23 नवम्बर 2011 को मितानिन दिवस मनाने का निर्णय लिया। जहां नवम्बर में 23 तारीख से पूरे माह मितानिन दिवस ग्राम स्तर में मनाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि मितानिनों को जितना सम्मान दें कम है, क्योंकि वे गांवों में 24 घण्टे अपनी निस्वार्थ सेवा देती है। मितानिनों का दायित्व कोई शासकीय नौकरी नही है, जनसेवा के रूप में काम करती है। उन्हें केवल कुछ विशेष कार्य का ही क्षतिपूर्ति राशि मिलने के साथ बीते कुछ साल पहले मानदेय निर्धारित किया गया है। उन्होंने उपस्थित मितानिनों को 23 नवम्बर की बहुत- बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सम्मान दिवस के मौके पर सरिता नरेंद्र नायक सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी नें उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों कों संविधान दिवस और मितानिन दिवस की बधाई शुभकामनायें दिया इस शुभ अवसर पर राधा खिलावन पटेल सभापति जिला पंचायत बिलासपुर सरिता नरेंद्र नायक सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी सरपंच दिलहरण पटेल उपसरपंच सभी पंच गण उपस्थित रहें।




