छत्तीसगढ़

CG – समिति प्रबंधक सस्पेंड : कलेक्टर का बड़ा एक्शन, समिति प्रबंधक को किया निलंबित, इस वजह गिरी गाज…..

महासमुंद। धान खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर को खरीदी केंद्र में अव्यवस्थाएं मिली। यहां धान का स्टेकिंग सही ढंग से नहीं किया गया था और ना ही बार टेग कर लिया जा रहा था। खरीदी केंद्र में सीसीटीवी भी नहीं थी। जिस पर धान खरीदी केंद्र के प्रभारी का कार्यभार सम्हाल रहे समिति प्रबंधक को कलेक्टर विनय लगेंह ने निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर विनय लंगेह एवं जिला प्रशासन टीम के द्वारा धान खरीदी केन्द्र सुखीपाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केन्द्र में अव्यवस्था पाई गई। जिसमें धान का स्टेकिंग सही नहीं पाया गया। बारदाना अव्यवस्थित एवं बिना टेग के लिया जाना पाया गया तथा सी सी टीवी कैमरा खरीदी केन्द्र पर नहीं होना पाया गया है। जो समिति प्रबंधक रविशंकर सेठ द्वारा धान खरीदी नीति के आदेश निर्देश का पालन नहीं करने तथा लापरवाही बरतने की श्रेणी में आता है।

अतः उन्हें समिति के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा सांकरा में पदस्थ किया गया है। निलंबन अवधि मे जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button