छत्तीसगढ़

CG – ओडिशा में स्टेट लेवल के डांस कॉम्पीटिशन में शुभम व सोम ने प्राप्त किया प्रथम स्थान बिलासपुर का बढ़ाया मान पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल चकरभाठा के छात्रो शुभम निषाद एवं सोम साथ जो कि सगे भाई है एवं दूजराम निषाद के पुत्र जिन्होंने ओडिशा में हुए स्टेट लेवल डांस कॉम्पीटिशन में भाग लिया एवं युगल डांस में दोनों भाई शुभम और सेम ने पहला स्थान प्राप्त कर और शाला और बिलासपुर जिले का नाम रोशन किया।
शिक्षक आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि शुभम और सोम ने भारत देश के विभिन्न जगहों पर डांस के लिए प्रतियोगिता में भाग लेकर बहुत सारी ईनाम जीते हैं। यह डांस कंपटीशन उड़ीसा स्टेट में प्रदेश लेवल पर हो रहा था जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों शहरों को छोड़ नेपाल से भी डांस करने पहुंचे थे जिन्होंने बहुत बेहतरीन डांस का प्रदर्शन करते हुए दोनों भाइयों ने प्रथम स्थान किया और बिलासपुर शहर का नाम रोशन किया। इनके इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रचार्य विकास नायक ,हरदुल प्रसाद ओगरे शुभम की कक्षा शिक्षिका वीना बजाज,सविता राय गार्गी सेन पात्रा इत्यादि ने दोनो भाइयों को असेंबली में उपाधि से सम्मानित किया एवं दोनों भाइयों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button