जिला समाचार

प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ पक्के घर का सपना…

धमतरी/कोष्टापारा वार्ड क्र. 16 की निवासी सोन कुंवर देवांगन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान का सपना साकार किया। अपने परिवार के साथ पिछले 30 वर्षों से कच्चे मकान में निवास कर रहीं सोन कुंवर बीड़ी बनाने का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं।

पति के देहांत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई, जिससे कच्चे मकान की मरम्मत करना भी मुश्किल हो गया। कच्चे मकान में रहकर उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें पक्का मकान मिला, जिससे अब उनका जीवन अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक हो गया है।

सोन कुंवर ने केन्द्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना ने न केवल उनके परिवार को सिर पर छत दी, बल्कि कच्चे मकान की समस्याओं से भी छुटकारा दिलाया। इस योजना से समाज के कमजोर वर्गों को स्थायी और बेहतर आवास का लाभ मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button