छत्तीसगढ़

CG – रायपुर में DGP-IG कॉन्फ्रेंस : पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल सहित 600 अधिकारी होंगे शामिल, 3 दिन चलेगी कॉन्फ्रेंस……

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक तीन दिवसीय डी.जी.पी. और आईजी का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर से लगभग 600 अधिकारी शामिल होंगे।

आज से DGP-IG कॉन्फ्रेंस शुरू

जानकारी के मुताबिक, नवा रायपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) परिसर में आज से यानी 28 नवंबर से 30 नवंबर तक DGP-IG कॉन्फ्रेंस शुरू हो रही है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद रहेंगे। साथ ही देश के सभी राज्यों के गृह सचिव, डीजीपी और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शामिल होंगे। आज यानी पहले दिन बैठक दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लगातार बैठकें चलेंगी। गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर बैठक को संबोधित करेंगे।

आज रात रायपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

तीन दिवसीय डी.जी.पी. और आईजी का राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही गुरुवार रात रायपुर पहुंच चुके हैं। अमित शाह गुरुवार रात विशेष विमान से रायपुर आए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को वित्त मंत्री आवास M-11 में रुकेंगे। वहीँ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज रात रायपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी नए स्पीकर हाउस M-1 में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीँ, अगले दिन पीएम मोदी शनिवार सुबह 8:30 बजे DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन का क्या है उद्देश्य

इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य अब तक प्रमुख पुलिस चुनौतियों से निपटने में हुई प्रगति की समीक्षा करना और ‘विकसित भारत’ के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप ‘सुरक्षित भारत’ के निर्माण के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप की रूपरेखा तैयार करना है। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा, आंतरिक चुनौतियों और कानून-व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र और भविष्य की रणनीतियों पर उच्चस्तरीय चर्चा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button