CG – गजराज बने यमराज : 11 हाथियों के झुंड ने मचाई तबाही, बुजुर्ग को कुचल – कुचलकर उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल……

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में हाथियों का कहर देखने को मिला है। 11 हाथियों के झुण्ड ने खूब तबाही मचाई। 11 हाथियों के झुण्ड ने बुजुर्ग को कुचल – कुचलकर मार डाला। इतना ही नहीं बुजुर्ग की झोपड़ी को तहत नहस कर दिया।
घटना जिले के बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र के चरचा की है। बिशनुपर के बांधपारा में हाथी ने बुजुर्ग को कुचल – कुचलकर मार डाला। मृतक की पहचान 70 वर्षीय फुलसाय पंडो के रूप में हुई है। फुलसाय पंडो बिशनुपर के बांधपारा में रेलवे ट्रैक के किनारे पेड़ के नीचे झोपड़ी बनाकर रहते थे। उनका कोई परिवार नहीं था। वहीँ, उनके भाई और भतीजों का परिवार गांव में रहता है।
बताया जा रहा है फुलसाय पंडो अपनी झोपड़ी के पास ही थे। तभी हाथियों का झुण्ड आया। हाथियों ने वृद्ध की झोपड़ी को तोड़ दिया। हाथी को देखकर बुजुर्ग ने भागने की कोशिश की। वह भागने लगा लेकिन हाथियों ने सूंढ़ से उठाकर पटक दिया। फिर कुचलकर उसे मार डाला। फुलसाय पंडो की मौके पर मौत हो गयी।
वहीँ, जब सुबह ग्रामीण सुबह खेत की ओर गए तो उन्हें वृद्ध फुलसाय पंडो का शव दिखा। जिसके बाद इसकी मौके पर पहुंची। बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के किये भेज दिया गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है। वनविभाग के टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है।
जानकारी के मुताबिक़, 11 हाथियों के दल ने पूर्व कोरिया जिले की सीमा में प्रवेश किया है। जो देर रात गदबदी से होते हुए चरचा की तरफ गया जहाँ बिशनुपर के बांधपारा में रेलवे ट्रैक के पास बुजुर्ग पर हमला किया। वहां से हाथियों का झुण्ड सोनहत जंगल की तरफ चला गया।



