छत्तीसगढ़

CG पिता-पुत्र गिरफ्तार : पुरानी रंजिश को लेकर मामा के घर आई सात साल की मासूम की गला दबाकर की हत्या, पिता-पुत्र ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे……

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा में सात साल की बालिका की संदिग्ध मौत ने पूरे गांव को दहला दिया था। बच्ची का शव पड़ोसी आरती प्रसाद राठिया के घर के भीतर कंबल में ढका हुआ मिला था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बालिका के पिता से पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि ग्राम कुर्रा में रहने वाले डोलेश्वर राठिया ने अपनी भांजी की हत्या की शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि 17 नवंबर को उनकी सात साल की भांजी को उसके पिता आश्रम से घर लेकर आए थे। वे बच्ची को डोलेश्वर के घर पर छोड़कर चले गए थे। इसके बाद से बच्ची उनके घर में ही रह रही थी। मंगलवार शाम वह खेलने के लिए बाहर निकली, लेकिन देर तक न लौटने पर परिजन परेशान हो गए और खोजबीन शुरू की। इसी दौरान जानकारी मिली कि पड़ोसी आरती प्रसाद राठिया ने बालिका को गली में खेलते समय अपने घर बुलाया था, जिसके बाद वह दिखाई नहीं दी। शक के आधार पर परिजन लक्ष्मी राठिया के घर पहुंचे तो कमरे में कंबल से ढका बच्ची का शव मिला। उसकी गर्दन पर साड़ी लिपटी हुई थी। मासूम की हत्या की आशंका पर उसके मामा ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। साथ ही पड़ोसी आरती प्रसाद राठिया और उसके पिता लक्ष्मी राठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने पुरानी रंजिश के कारण बालिका की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हत्या के बाद दोनों ने शव को घर में ही कंबल में छिपाकर रख दिया था, ताकि कुछ समय तक घटना सामने न आए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटनास्थल से प्रयुक्त कंबल को वजह– सबूत के रूप में जप्त किया है।

गिरफ्तार आरोपी

आरती प्रसाद राठिया पिता लक्ष्मी प्रसाद राठिया उम्र 23 वर्ष
लक्ष्मी राठिया पिता सनतराम राठिया उम्र 50 वर्ष
दोनों निवासी ग्राम कुर्रा, थाना लैलूंगा, जिला रायगढ़

Related Articles

Back to top button