छत्तीसगढ़

CG – छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, इन पांच नेताओं को थमाया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला……

केशकाल। केशकाल में सचिन पायलट के हालिया बस्तर दौरे के दौरान कांग्रेस कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आई थी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने ब्लॉक अध्यक्ष सहित 5 नेताओं को नोटिस जारी किया है। साथ ही एक सप्ताह के ​भीतर जवाब देने को कहा है।

दरअसल, बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव सचिन पायलट बस्तर दौरे पर थे। उनकी मौजूदगी में कांग्रेस कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ। बस स्टैंड में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान पार्टी के दो गुट मंच के दोनों ओर एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत खड़े दिखाई दिए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

इस अंतर्कलह के बाद पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बड़ा एक्शन लिया है और ब्लॉक अध्यक्ष सहित 5 नेताओं को नोटिस जारी किया है। इनमें मंच पर दो गुटों में बंटे नेताओं के नाम शामिल बताए जा रहे हैं। सभी से एक सप्ताह के भीतर लिखित जवाब मांगा गया है।

Related Articles

Back to top button