Kumbh 2027: हरिद्वार में अर्धकुंभ की तैयारियां तेज, मकर संक्रांति पर होगा पहला शाही स्नान, सीएम धामी ने की तिथियों की घोषणा….

हरिद्वार. देवभूमि में 2027 (Kumbh 2027 haridwar) में अर्ध कुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर प्रदेश की धामी सरकार ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच शाही स्नान की तिथियां घोषित कर दी गई है. सीएम धामी ने तिथि का ऐलान किया. ये स्नान मकर संक्रांति (14 जनवरी 2027) से शुरू होगा. जो कि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा (20 अप्रैल 2027) तक चलेगा.
जानकारी के अनुसार ये अर्धकुंभ 107 दिनों तक चलेगा. 17 जनवरी से चलने वाला कुंभ मेला 30 अप्रैल को खत्म होगा. करीब 107 दिनों तक चलने वाले इस कुंभ में कुल 10 अमृत स्नान होंगे.
शाही स्नान की तिथियां
मकर संक्रांति- 14 जनवरी 2027
मौनी अमावस्या- 6 फरवरी 2027
बसंत पंचमी- 11 फरवरी 2027
माघ पूर्णिमा- 20 फरवरी 2027
अमृत स्नान की तिथियां
महाशिवरात्रि (पहला अमृत स्नान)- 6 मार्च 2027
सोमवती/फाल्गुन अमावस्या (दूसरा अमृत स्नान)- 8 मार्च 2027
मेष संक्रांति/वैशाखी (तीसरा अमृत स्नान)- 14 अप्रैल 2027
चैत्र पूर्णिमा- 20 अप्रैल 2027
बता दें कि कुंभ के आयोजन को लेकर संत समाज में दो फाड़ भी हुआ. बीते दिनों आयोजन को लेकर संत समाज में दो मत देखे गए. दरअसल, सरकार इस अर्ध कुंभ को पूर्ण कुंभ के रूप में मनाना चाहती है. क्योंकि 2019 में हुआ कुंभ कोरोना की भेंट चढ़ गया था. जिसकी कसर सरकार इस आयोजन से पूरा करना चाहती है. ऐसे में संतों का एक पक्ष सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहा है. कुछ महामंडलेश्वरों के कहना है कि सरकार को परंपराओं का ध्यान रखना चाहिए. अर्ध कुंभ को पूर्ण कुंभ के रूप में मनाना धार्मिक मान्यताओं से छेड़छाड़ करने जैसा है. वहीं दूसरा पक्ष इस आयोजन का स्वागत कर रहा है.



